BSEB Class 12th History chapter 4 objective question answer : बिहार बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं इतिहास chapter 4 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर
Hello Students, आज मै आपको इस पोस्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना पर आधारित कक्षा 12वीं के इतिहास विचारक, विश्वास और ईमारतें : सांस्कृतिक विकास का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कराऊंगा ।
अगर आप भी 12वीं की परीक्षा 2024-2025 में देने वाले हैं, तो आज के इस पोस्ट में आपको Bihar Board Class 12th History Objective Question Chapter - 4 (विचारक, विश्वास और ईमारतें : सांस्कृतिक विकास) का विस्तार से विवरण दिया गया है। यहां पर Study Book Classes से जुड़कर Website और YouTube Channel पर तैयारी कराए गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक होंगे। ये History का Objective Question PDF में डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध हैं।
Bihar Board Class 12th का इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है जो प्राचीन काल के प्रमुख घटनाओं को समझने में सहायता करता है। इस विषय को समझना छात्रों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह न केवल उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक दिला सकता है, बल्कि समाज की बेहतर समझ भी प्रदान करता है।
इतिहास का अध्ययन छात्रों को हमारे अतीत को समझने और उससे सीखने में मदद करता है। Class 12th के इतिहास के Objective Question छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे इतिहास की प्रमुख घटनाओं, तिथियों और व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। छात्रों को Study Book Classes के मार्गदर्शन में यह प्रश्नपत्र तैयारी करने से अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
विचारक, विश्वास और ईमारतें : सांस्कृतिक विकास
1. महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 540 ई० पू०
(b) 523 ई० पू०
(c) 622 ई० पू०
(d) 640 ई० पू०
Ans. (a)
2. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?
(a) 563 ई० पू०
(b) 663 ई० पू०
(c) 639 ई. पू.
(d) 661 ई० पू०
Ans. (a)
3. गौतम बुद्ध की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 483 ई० पू०
(b) 520 ई० पू०
(c) 683 ई० पू०
(d) 580 ई० पू०
Ans. (a)
4. प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी?
(a) सारनाथ
(b) बोध गया
(c) राजगृह
(d) बनारस
Ans. (c)
5. साँची का स्तूप किस धर्म से संबंधित है?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) ब्राह्मण
(d) सिक्ख
Ans. (a)
6. चौथी बौद्ध परिषद् किस शासक के काल में हुई थी?
(a) अशोक
(b) कालाशोक
(c) अजातशत्रु
(d) कनिष्क
Ans. (d)
7. स्तूप का संबंध किस धर्म से है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) ब्राह्मण
(d) ईसाई धर्म
Ans. (a)
8. त्रिपिटक साहित्य है-
(a) जैन धर्म का
(b) बौद्ध धर्म का
(c) शैव धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का
Ans. (b)
9. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई?
(a) लुम्बिनी
(b) बोधगया
(c) सारनाथ
(d) कुशीनगर
Ans. (b)
10. श्वेताम्बर और दिगम्बर का संबंध किस धर्म से है?
(a) हिंदू
(b) बौद्ध
(c) शैव
(d) जैन
Ans. (d)
11. 'हीनयान' और 'महायान' सम्प्रदाय किस धर्म से संबंधित है?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) हिंदू
(d) सिक्ख
Ans. (b)
12. तलवंडी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ था?
(a) कबीर
(b) रैदास
(c) मीरा
(d) गुरुनानक
Ans. (d)
13. बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक की रचना हुई-
(a) महात्मा बुद्ध के जन्म से पूर्व
(b) महात्मा बुद्ध के निर्वाण प्राप्त करने के बाद
(c) महात्मा बुद्ध के जीवन काल में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (b)
14. सुतविभग, खंधका, परिवार ये तीन भाग हैं-
(a) विनयपिटक के
(b) सुत्तपिटक के
(c) अभिधाम पिटक के
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
15. निम्न में से किस वेद में 10 मंडल, 1028 सूक्त तथा 10,580 ऋचाएँ हैं?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
Ans. (a)
16. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा ?
(a) अहिंसा
(b) ब्रह्मचर्य
(c) सत्य
(d) अपरिग्रह
Ans. (b)
17. कौन-सा उपनिषद् अथर्ववेद से संबंधित नहीं है?
(a) प्रश्न उपनिषद्
(b) मुंडक उपनिषद्
(c) मांडूक्य उपनिषद्
(d) श्वेताश्वतर उपनिषद्
Ans. (d)
18. आत्मा का पुनर्जन्म मुख्य विषय है-
(a) ऐतरेय उपनिषद् का
(b) कौशितकी उपनिषद् का
(c) तैतरीय उपनिषद् का
(d) केनोवनिषद् का
Ans. (b)
19. भगवान बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग में कौन-सा सिद्धांत नहीं था?
(a) सम्यक दृष्टि
(b) सम्यक् वाक्
(c) सम्यक् चरित्र
(d) सम्यक् स्मृति
Ans. (c)
20. प्रारंभिक बौद्ध धार्मिक ग्रंथ किस भाषा में लिखे गए हैं ?
(a) प्राकृत
(b) पालि
(c) संस्कृत
(d) अपभ्रंश
Ans. (b)
21. बुद्ध के उपदेशों का संकलन है-
(a) बुद्ध चरित्र में
(b) सुत पिटक में
(c) अभिधम्म पिटक में
(d) विनय पिटक में
Ans. (b)
22. निम्नलिखित विद्वानों में से कौन-सा सर्वप्रथम भारत आया?
(a) ह्वेनसांग
(b) इब्नबतूता
(c) मार्कोपोलो
(d) फाह्यान
Ans. (d)
23. बुद्ध का सारनाथ में दिया गया प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है?
(a) धर्म प्रवर्तन
(b) धर्मचक्र प्रवर्तन
(c) धर्म समागम
(d) मध्य समागम
Ans. (b)
24. महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ?
(a) कपिलवस्तु में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) कुशीनगर में
(d) गया में
Ans. (c)
25. बौद्ध साहित्य मुख्य रूप में लिखा गया था-
(a) संस्कृत में
(b) पालि में
(c) प्राकृत में
(d) हिन्दी में
Ans. (b)
26. बौद्धमते, जैनमत का उदय हुआ-
(a) पाँचवीं शताब्दी ईसा पूर्व
(b) छठी शताब्दी ईसा पूर्व
(c) दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व
(d) पहली शताब्दी ईसा पूर्व
Ans. (b)
27. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ अलौकिक जनपदों के मौजूद होने का उल्लेख करता है?
(a) सुत्त पिटक
(b) अभिधम्मपिटक
(c) विनय-पिटक
(d) इनमें सभी
Ans. (b)
28. बौद्ध ग्रंथ में बुद्ध के समय कितने जनपदों के मौजूद होने का उल्लेख मिलता है?
(a) 8
(b) 16
(c) 6
(d) 10
Ans. (c)
29. बौद्ध साहित्य में छह महानगरों का संदर्भ आता है, निम्न में से कौन उसमें शामिल नहीं था?
(a) राजगृह और चम्पा
(b) काशी और श्रावस्ती
(c) साकेत और कौशाम्बी
(d) उज्जयिनी और तोसली
Ans. (b)
30. ऋग्वैदिक कालीन लोग किसकी पूजा करते थे?
(a) विष्णु
(b) प्रकृति
(c) लक्ष्मी
(d) शिव
Ans. (b)
31. उत्तर वैदिक काल के अन्त तक किसकी पूजा होने लगी?
(a) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
(b) गायत्री
(c) लक्ष्मी
(d) पार्वती
Ans. (a)
32. 'बुद्धचरित' की रचना किसने की?
(a) कालिदास
(b) अश्वघोष
(c) वाणभट्ट
(d) चाणक्य
Ans. (b)
33. साँची मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) विदिशा
(b) रायसेन
(c) सागर
(d) भोपाल
Ans. (b)
34. निम्न में से गौतम बुद्ध के शिष्य थे-
(a) आनन्द एवं उपालि
(b) कश्यप
(c) सारिपुत्र एवं गौद्रलायन
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
35. कुण्डलवन (कश्मीर) में चतुर्थ बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुई?
(a) अजातशत्रु
(b) कनिष्क
(c) अशोक
(d) कालाशोक
Ans. (b)
36. सल्लेखन (कायाक्लेश) द्वारा मृत्यु का विधान किस धर्म में है?
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म
Ans. (a)
37. नाथमुनि का संबंध है-
(a) जैन धर्म से
(b) बौद्ध धर्म मे
(c) शैव धर्म से
(d) वैष्णव धर्म से
Ans. (d)
38. कालिदास, भवभूति, सुबन्धु एवं वाणभट्ट आदि किस धर्म के अनुयायी थे?
(a) बौद्धधर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म
Ans. (c)
39. अप्पार, सुन्दरमूर्ति एवं नन्दन का संबंध किस धर्म से है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव मत
(d) वैष्णव मत
Ans. (c)
40. भवभूति के 'मालती माधव' में किस संप्रदाय का उल्लेख है?
(a) काश्मीर शैव
(b) लिंगायत
(c) कपालिक
(d) पाशुपत
Ans. (c)
41. वाणभट्ट ने 'कादम्बरी’ ग्रंथ में किस संप्रदाय का उल्लेख किया है?
(a) काश्मीर शैव
(b) लिंगायत
(c) कपालिक
(d) पाशुपत
Ans. (d)
42. वीर शैव (लिंगायत) आंदोलन का जनक कौन है?
(a) कबीर
(b) गुरु नानक
(c) बास बन्ना
(d) कराइकाल
Ans. (c)
43. बौद्ध परंपरा में अशोक ने कितने स्तूप बनवाये?
(a) 100
(b) 50,000
(c) 64,000
(d) 84,000
Ans. (d)
44. हीनयानी पुस्तकें किस भाषा में है?
(a) संस्कृत
(b) पाली
(c) प्राकृत
(d) बौद्ध
Ans. (b)
45. महावीर का जन्म हुआ था-
(a) लुम्बनी में
(b) पावा में
(c) कुण्डलवन (वैशाली) में
(d) सारनाथ में
Ans. (c)
46. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?
(a) वर्द्धमान
(b) सिद्धार्थ
(c) देवदत्त
(d) राहुल
Ans. (b)
47. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ?
(a) राजगृह
(b) पाटलिपुत्र
(c) कुण्डलवन
(d) वैशाली
Ans. (b)
48. महात्मा बुद्ध का जन्म स्थान कहाँ है?
(a) नालन्दा
(b) पावापुरी
(c) बोधगया
(d) कपिलवस्तु
Ans. (d)
49. महावीर स्वामी की पुत्री अणोज्या प्रियदर्शना का विवाह किससे हुआ?
(a) आनन्द
(b) उपालि
(c) जमालि
(d) इनमें से किसी से नहीं
Ans. (c)
50. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे?
(a) ऋषभदेव
(b) आदिनाथ
(c) पार्श्वनाथ
(d) महावीर स्वामी
Ans. (d)
निष्कर्ष:-
इस प्रकार हमने आपको Class 12th History Objective Question Chapter - 4 (विचारक, विश्वास और ईमारतें : सांस्कृतिक विकास) के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से Bihar Board Exam 2025 के लिए प्रदान किया अगर आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सुझाव हो तो आप हमे आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें | हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि यह लेख आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें। लेख पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद 🙂