कोई टाइटल नहीं

 BSEB Class 12th History chapter 13 objective question answer : बिहार बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं इतिहास chapter 12 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर 


Hello Students, आज मै आपको इस पोस्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना पर आधारित कक्षा 12वीं के इतिहास पाठ - 13 "महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन" का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कराऊंगा ।


अगर आप भी 12th की परीक्षा 2024-2025 में देने वाले हैं, तो आज के इस पोस्ट में आपको Bihar Board Class 12th History Objective Question Chapter - 13 "महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन" का विस्तार से विवरण दिया गया है। यहां पर Study Classes से जुड़कर Website और YouTube Channel पर तैयारी कराए गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक होंगे। ये History का Objective Question PDF में डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध हैं।

Bihar Board Class 12th का इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है जो प्राचीन काल के प्रमुख घटनाओं को समझने में सहायता करता है। इस विषय को समझना छात्रों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह न केवल उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक दिला सकता है, बल्कि समाज की बेहतर समझ भी प्रदान करता है।

इतिहास का अध्ययन छात्रों को हमारे अतीत को समझने और उससे सीखने में मदद करता है। Class 12th इतिहास Chapter- 13 l के Objective Question छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे इतिहास की प्रमुख घटनाओं, तिथियों और व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। छात्रों को Study Classes के मार्गदर्शन में यह प्रश्नपत्र तैयारी करने से अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।


महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन


1. ब्रिटिश शासन काल में भारत में "धन प्रवास का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?


(a) आर० सी० दत्त


(b) दादाभाई नौरोजी


(c) एम० एन० राय


(d) एडम स्मिथ


Ans. (b)


2. भगत सिंह को फांसी कब दी गई ?


(a) 23 मार्च, 1931


(b) 5 मार्च, 1931


(c) 26 दिसम्बर, 1932


(d) 16 अगस्त, 1932


Ans. (a)


3. "जय हिन्द" का नारा किसने दिया?


(a) भगत सिंह


(b) चन्द्रशेखर


(c) जवाहरलाल नेहरू


(d) सुभाषचन्द्र बोस


Ans. (d)


4. “माई एक्सपेरिमेन्ट्स विथ ट्रूथ" किसकी आत्मकथा है?


(a) टॉलस्टाय


(b) मदन मोहन मालवीय


(c) महात्मा गाँधी


(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर


Ans. (c)


5. 1919 के अधिनियम को क्या कहा जाता है?


(a) रॉलेट ऐक्ट


(b) मार्ले-मिंटो सुधार ऐक्ट 


(c) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार ऐक्ट


(d) वर्नाक्यूलर ऐक्ट


Ans. (c)


6. "शेर-ए-पंजाब" के नाम से किसे जाना जाता है? 


(a) भगत सिंह


(b) चन्द्रशेखर आजाद


(c) सैफुद्दीन किचलू


(d) लाला लाजपत राय


Ans. (d)


7. 14 नवम्बर किनका जन्म दिवस है?


(a) महात्मा गाँधी


(b) बाल गंगाधर तिलक


(c) जवाहरलाल नेहरू


(d) लाल बहादुर शास्त्री


Ans. (c)


8. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने 1939 में किस पार्टी का गठन किया था?


(a) भारतीय स्वतंत्रता पार्टी 


(b) आजाद हिन्द फौज 


(c) क्रांतिकारी मोर्चा


(d) फॉरवर्ड ब्लॉक


Ans. (d)


9. 1916 में हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी? 


(a) रासबिहारी बोस


(b) अंबिका चरण मजूमदार 


(c) भूपेन्द्रनाथ बोस


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans. (b)


10. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?


(a) 1920


(b) 1923


(c) 1930


(d) 1933


Ans. (c)


11. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ?


(a) 1928


(b) 1931


(c) 1935


(d) 1938


Ans. (b)


12. गाँधी जी के राजनीतिक गुरु कौन थे?


(a) मदन मोहन मालवीय


(b) गोपाल कृष्ण गोखले 


(c) लाला लाजपत राय


(d) पडित द्वारिका प्रसाद मिश्र


Ans. (b)


13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?


(a) 1881


(b) 1885


(c) 1888


(d) 1890


Ans. (b)


14. “जय जवान जय किसान' का नारा किसने दिया?


(a) महात्मा गाँधी


(b) बाल गंगाधर तिलक 


(c) लाल बहादुर शास्त्री


(d) भीमराव अम्बेडकर 


Ans. (c)


15. महात्मा गाँधी द्वारा शुरू किया गया पहला जन-आंदोलन कौन था?


(a) नील आंदोलन (चम्पारण) 


(b) असहयोग आंदोलन 


(c) भारत छोड़ो आंदोलन


(d) नमक आंदोलन 


Ans. (a)


16. डांडी किस राज्य में स्थित है ?


(a) बिहार में


(b) उत्तर प्रदेश में


(c) गुजरात में


(d) महाराष्ट्र में


Ans. (c)


17. 1942 ई में कौन आंदोलन हुआ?


(a) खिलाफत


(b) असहयोग


(c) सविनय अवज्ञा


(d) भारत छोड़ो


Ans. (d)


18. 'दिल्ली चलो' का नारा किसने दिया?


(a) गाँधीजी


(b) जवाहरलाल नेहरू


(c) राजेन्द्र प्रसाद


(d) सुभाषचंद्र बोस


Ans. (d)


19. इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किसने किया?


(a) भगत सिंह


(b) चन्द्रशेखर आजाद


(c) सुभाषचंद्र बोस


(d) गाँधीजी


Ans. (c)


20. गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष आरंभ किया?


(a) 1920 ई० में


(b) 1922 ई० में


(c) 1930 ई० में


(d) 1942 ई० में


Ans. (a) 


21. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने-


(a) 1946 ई० में


(b) 1947 ई० में


(c) 1948 ई० में


(d) 1950 ई० में


Ans. (b)


22. 'काला कानून' किसे कहा गया?


(a) रॉलेट ऐक्ट


(b) इल्बर्ट बिल


(c) वुड डिस्पैच


(d) बंगाल प्रस्ताव


Ans. (a)


23. 1920 ई० में कौन आंदोलन हुआ?


(a) खिलाफत


(b) असहयोग


(c) भारत छोड़ो


(d) सविनय अवज्ञा 


Ans. (b)


24. बिहार में चम्पारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ?


(a) 1925 ई० में


(b) 1917 ई० में


(c) 1912 ई० में


(d) 1905 ई० में


Ans. (b)


25. निम्नलिखित में किसका प्रकाशन अबुल कलाम आजाद ने किया?


(a) न्यू इंडिया


(b) अलहिलाल


(c) यंग इंडिया


(d) कॉमरेड


Ans. (b)


26. चम्पारण सत्याग्रह का संबंध किस राज्य से है? 


(a) बिहार


(b) उत्तर प्रदेश


(c) मध्यप्रदेश


(d) महाराष्ट्र


Ans. (a)


27. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


(a) 1902 ई० में


(b) 1906 ई० में


(c) 1907 ई० में


(d) 1919 ई० में


Ans. (b)


28. पूना समझौता किस वर्ष हुआ?


(a) 1932 ई० में


(b) 1934 ई० में


(c) 1999 ई० में


(d) 1942 ई० में


Ans. (a)


29. साइमन कमीशन का भारतीयों द्वारा विरोध क्यों किया गया? 


(a) अयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण


(b) आयोग द्वारा अत्याचार करने के कारण


(c) आयोग में अधिक सदस्य होने के कारण


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans. (a)


30. 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' किसका कथन था -


(a) भगत सिंह


(b) रासबिहारी बोस


(c) मोहन सिंह


(d) सुभाषचन्द्र बोस


Ans. (d)


31. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम 'महात्मा' किसने कहा-


(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर


(b) पं० जवाहरलाल नेहरू


(c) बाल गंगाधर तिलक


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans. (a)


32. अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था?


(a) फैजाबाद


(b) लखनऊ


(c) दिल्ली


(d) सूरत


Ans. (b)


33. मोहनदास करमचंद को 'महात्मा' बनाया था-


(a) पूर्वी अफ्रीका ने


(b) पश्चिमी अफ्रीका ने


(c) दक्षिणी अफ्रीका ने


(d) उत्तरी अफ्रीका ने


Ans. (c)


34. गाँधीजी किसे अपना राजनीतिक गुरु मानते थे?


(a) बाल गंगाधर तिलक को


(b) दादाभाई नौरोजी को


(c) गोपालकृष्ण गोखले को


(d) लाला लाजपत राय को 


Ans. (c)


35. अमृतसर (जालियावाला) में जनसंहार हुआ था-


(a) 13 अप्रैल, 1919 में


(b) 13 फरवरी, 1909 में


(c) 13 मार्च, 1929 में


(d) 13 जनवरी, 1919 में 


Ans. (a)


36. दूसरा गोल मेज सम्मेलन लंदन में आयोजित हुआ था-


(a) 1934 ईo में


(b) 1931 ई० में


(c) 1935 ई० में


(d) 1921 ई० में


Ans. (b)


37. 1937 ई० में कितने प्रांतों में विधायी सभाओं का चुनाव हुआ?


(a) 11


(b) 15


(c) 556


(d) 325


Ans.(a)


38. भारत छोड़ो आंदोलन कब हुआ था?


(a) 9 अगस्त, 1942 में


(b) 6 अगस्त, 1940 में


(c) 25 जनवरी, 1949 को


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans. (a)


39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आंदोलन डांडी मार्च से शुरू हुआ?


(a) स्वदेशी आंदोलन


(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन


(c) असहयोग आंदोलन


(d) भारत छोड़ा आंदोलन 


Ans. (b)


40. महात्मा गाँधी ने पहला किसान आंदोलन कहाँ शुरू किया? 


(a) बरदौली


(b) चंपारण


(c) डांडी


(d) वर्धा


Ans. (b)


41. साइमन कमीशन भारत कब आया ?


(a) 1925 में


(b) 1928 में


(c) 1932 में


(d) 1935 में


Ans. (b)


42. महात्मा गाँधी की आत्मकथा किस भाषा में थी?


(a) अंग्रेजी


(b) गुजराती


(c) हिन्दी


(d) बंगला


Ans. (b)


43. 'Unto This Last' नामक रचना किसकी है?


(a) रस्किन


(b) टॉलस्टॉय


(c) हेनरी डेविड


(d) महात्मा गाँधी


Ans. (a)


44. महात्मा गाँधी का जन्म हुआ-


(a) 2 अक्टूबर, 1869 गुजरात 


(b) 2 अक्टूबर, 1866, कोलकाता


(c) 2 अक्टूबर, 1869 राजस्थान 


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans. (a)


45. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापिस आये 


(a) 1914 में


(b) 1909 में


(c) 1915 में


(d) 1890 में


Ans. (c)


46. चौरीचौरा काण्ड कब हुआ?


(a) 4 फरवरी, 1922


(b) 16 फरवरी, 1922


(c) 20 मार्च, 1922


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans. (a)


47. 1920 में किस महान नेता की मृत्यु हुई?


(a) महात्मा गाँधी


(b) फिरोजशाह


(c) बालगंगाधर तिलक


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans. (c)


48. 'करो या मरो' का नारा दिया-


(a) गाँधी जी


(b) तिलक


(c) गोखले


(d) सुभाचन्द्र


Ans. (a)


49. 'सर' की उपाधि किसने वापस की थी?


(a) महात्मा गाँधी


(b) बाल गंगाधर तिलक


(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर


(d) जवाहरलाल नेहरू


Ans. (c)


50. नमक कानून किसने तोड़ा?


(a) मोतीलाल नेहरू


(b) महात्मा गाँधी


(c) मदन मोहन मालवीय


(d) चन्द्रशेखर आजाद


Ans. (b)


51. 1917 में चम्पारण गाँधी जी किसके अनुरोध पर गये थे? 


(a) राजेन्द्र प्रसाद


(b) अरविन्द घोष


(c) गोपाल कृष्ण गोखले


(d) राजकुमार शुक्ल


Ans. (d)


52. टॉलस्टॉय आश्रम की स्थापना किसने की थी?


(a) महात्मा गाँधी


(b) एनी बेसेन्ट


(c) जवाहरलाल नेहरू


(d) सुभाष चन्द्र बोस


Ans. (a)


53. द्वितीय विश्वयुद्ध किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?


(a) 1 सितम्बर 1937 ई०


(b) 1 सितम्बर 1939 ई०


(c) 1 सितम्बर 1942 ई०


(d) 1 सितम्बर 1945 ई०


Ans. (b)


54. सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?


(a) गाँधीजी


(b) जवाहरलाल नेहरू


(c) मौलाना अबुलकलाम आजाद


(d) सुभाषचन्द्र बोस


Ans. (a)


55. महात्मा गाँधी के माता का नाम क्या था?


(a) रमाबाई


(b) राम्भाबाई


(c) पुतलीबाई


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans. (c)


56. कोल विद्रोह के नेता कौन थे?


(a) सिधू-कान्हू


(b) बिरसा मुण्डा


(c) तीरत सिंह


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans. (d)


निष्कर्ष:-

इस प्रकार हमने आपको Class 12th History Objective Question Chapter - 13 "महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन" के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से Bihar Board Exam 2024- 2025 के लिए प्रदान किया अगर आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सुझाव हो तो आप हमे आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें | हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि यह लेख आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें। लेख पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद 🤩😍🥰❣️👍

Study Classes

Study Classes एजुकेशन प्लेटफ़ॉर्म एक ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म है जो छात्रों को विभिन्न विषयों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है। यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों को अपने घरों से ही विभिन्न विषयों में ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। स्टडी क्लासेस एजुकेशन प्लेटफ़ॉर्म पर, छात्र विभिन्न विषयों में ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं, जैसे कि गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, और बहुत कुछ। ये कक्षाएं अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित की जाती हैं जो अपने विषयों में विशेषज्ञ हैं।

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म