BSEB Class 12th History chapter 5 objective question answer : बिहार बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं इतिहास chapter 5 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर
Hello Students, आज मै आपको इस पोस्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना पर आधारित कक्षा 12वीं के इतिहास पथ - 5 विचारक, विश्वास और ईमारतें : सांस्कृतिक विकास का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कराऊंगा |
अगर आप भी 12वीं की परीक्षा 2024-2025 में देने वाले हैं, तो आज के इस पोस्ट में आपको Bihar Board Class 12th History Objective Question Chapter - 5 (यात्रियों के नजरिये) का विस्तार से विवरण दिया गया है। यहां पर Study Book Classes से जुड़कर Website और YouTube Channel पर तैयारी कराए गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक होंगे। ये History का Objective Question PDF में डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध हैं।
Bihar Board Class 12th का इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है जो प्राचीन काल के प्रमुख घटनाओं को समझने में सहायता करता है। इस विषय को समझना छात्रों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह न केवल उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक दिला सकता है, बल्कि समाज की बेहतर समझ भी प्रदान करता है।
इतिहास का अध्ययन छात्रों को हमारे अतीत को समझने और उससे सीखने में मदद करता है। Class 12th के इतिहास के Objective Question छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे इतिहास की प्रमुख घटनाओं, तिथियों और व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। छात्रों को Study Book Classes के मार्गदर्शन में यह प्रश्नपत्र तैयारी करने से अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
यात्रियों के नजरिये से
1. ह्वेनसांग किस देश का यात्री था ?
(a) यूनान
(b) इटली
(c) चीन
(d) मोरक्को
Ans. (c)
2. मौर्य काल का प्रसिद्ध यूनानी यात्री कौन था ?
(a) राबर्ट सीवेल
(b) मेगास्थनीज
(c) अलबरूनी
(d) फ्रांसिस बर्नियर
Ans. (b)
3. तहकीक-ए-हिन्द किसकी यात्रा वृत्तान्त है?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) अब्दुर रज्जाक
(d) मार्को पोलो
Ans. (a)
4. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने राजधानी परिवर्तित की?.
(a) बलबन
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
Ans. (b)
5. अलबरुनी किसके साथ भारत आया था?
(a) मुहम्मद-बिन-कासिम
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद गोरी
(d) बाबर
Ans. (b)
6. इब्नबतूता किस देश का निवासी था?
(a) मिस्र
(b) पुर्तगाल
(c) मोरक्को
(d) फ्रांस
Ans. (c)
7. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था ?
(a) फारसी
(b) उर्दू
(c) अंग्रेजी
(d) अरबी
Ans. (d)
8. गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था?
(a) इत्सिंग
(b) फाह्यान
(c) ह्वेनसांग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
9. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की?
(a) बलबन
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
Ans. (b)
10. वास्को-डि-गामा कब भारत पहुँचा ?
(a) 17 मई, 1498 ई०
(b) 17 मार्च, 1598 ई०
(c) 17 मार्च, 1498 fo
(d) 17 मई, 1598 ई०
Ans. (a)
11. भारत की जिन तीन भाषाओं के ग्रंथों के अरबी भाषा में हुए अनुवादों से अलबरुनी परिचित था, वह थीं-
(a) संस्कृत, पाली तथा प्राकृत
(b) हिन्दी, संस्कृत, तथा तमिल
(c) हिंदू, उर्दू तथा संस्कृत
(d) संस्कृत, तेलुगू, मलयालम
Ans. (a)
12. मार्कोपोलो ने तेरहवीं शताब्दी से जिस स्थान से चलकर चीन और भारत की यात्रा की, उसका नाम था-
(a) बैनिस
(b) पेरिस
(c) बोन
(d) बर्लिन
Ans. (a)
13. अनेक विदेशी यात्रियों ने भारत की जिन दो चीजों को असामान्य माना है, वे हैं-
(a) दूध तथा अंडे
(b) नारियल तथा पान
(c) पपीता तथा टमाटर
(d) खरबूज तथा तरबूज
Ans. (b)
14. अलबरूनी भारत में जिस शताब्दी में आया था, वह थी-
(a) ग्यारहवीं
(b) दसवीं
(c) चौदहवीं
(d) सत्रहवाँ
Ans. (a)
15. इब्नबतूता की भारत यात्रा को जिस शताब्दी से संबंधित माना जाता है, वह थी.
(a) ग्यारहवीं
(b) बारहवीं
(c) चौदहवीं
(d) तेरहवीं
Ans. (c)
16. फ्रांस्वा बर्नियर जिस देश से भारत आया था, उसका नाम था-
(a) पुर्तगाल
(b) फ्रांस
(c) इंग्लैंड
(d) स्पेन
Ans. (b)
17. इब्नबतूता के अनुसार उसे मुल्तान से दिल्ली की यात्रा में जितने दिन लगे थे, उनकी संख्या थी—
(a) चालीस
(b) पचास
(c) दस
(d) साठ
Ans. (a)
18. मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली के काजी नियुक्त किया था-
(a) अलबरूनी को
(b) इब्नबतूता को
(c) बर्नियर को
(d) अब्दुर्रज्जाक को
Ans. (b)
19. मध्य एशिया के रास्ते होकर इब्नबतूता सन् 1333 में स्थल मार्ग से पहुँचा था-
(a) सिंध
(b) मुल्तान
(c) लाहौर
(d) पानीपत
Ans. (a)
20. 'तहकीक-ए-हिन्द' में किसका यात्रा वृतान्त लिखा है?
(a) अलबरुनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) फाह्यान
(d) मार्कोपोलो
Ans. (a)
21. मेगास्थनीज कौन था?
(a) यात्री
(b) व्यापारी
(c) राजदूत
(d) गुलाम
Ans. (c)
22. किताब-उर-रेहला में किसका यात्रा वृतान्त मिलता है?
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर
Ans. (c)
23. भारत की डाक व्यवस्था का वर्णन अपने यात्रा वृतांत में कौन किया था?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) बर्नियर
(d) अब्दुर्रज्जाक
Ans. (b)
24. मॉन्टेस्क्यू नामक फ्रांसीसी दार्शनिक ने किस यात्री के विवरण के आधार पर 'प्राच्य निरंकुशवाद' का सिद्धांत प्रतिपादित किया?
(a) बर्नियर
(b) टैवर्नियर
(c) अलबरूनी
(d) इब्नबतूता
Ans. (a)
25. अब्दुर्रज्जाक समरकंदी नामक यात्री ने किसके यात्रा वृतान्तों को पढ़ा और उससे प्रेरणा ली?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) बर्नियर
(d) इनमें सभी से
Ans. (b)
26. अपनी आँखों के सामने सती प्रथा का दुख्य देखकर कौन विदेशी यात्री मूर्च्छित हो गया था?
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर
Ans. (c)
27. लाहौर में एक 12 वर्षीय बालिका को जबरदस्ती सती बनाये जाने की मार्मिक घटना का आँखों देखा हाल किस विदेशी यात्री ने बताया है?
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर
Ans. (d)
28. मुहम्मद इब्न जुजिये ने मोरक्को के सुल्तानके कहने पर किसका यात्रा वृतान्त लिखा?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) अब्दुर्रज्जाक
(d) बर्नियर
Ans. (b)
29. किस नगर का अथवा उसके किले का वर्णन प्रायः अधिकांश यात्रियों द्वारा किया गया है?
(a) ग्वालियर
(b) उज्जैन
(c) लाहौर
(d) पटना
Ans. (a)
30. भारतीय अध्ययन संबंधी बाधाओं का वर्णन किस विदेशी यात्री ने किया है?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) बर्नियर
(d) टैवर्नियर
Ans. (a)
31. मध्ययुगीन यात्रियों का सरताज किस यात्री को कहा जाता है?
(a) अलबरूनी
(b) मार्को पोलो
(c) बर्नियर
(d) इब्नबतूता
Ans. (b)
32. जैसे घोंसले को पक्षी छोड़ता है उसी तरह किसी यात्री ने यात्रा पर जाने हेतु अपने घर को छोड़ा?
(a) अलबरूनी
(b) मार्को पोलो
(c) बर्नियर
(d) इब्नबतूता
Ans. (d)
33. यात्रियों का राजकुमार किसे कहा गया है?
(a) फाह्यान
(b) ह्वेनसांग
(c) अलबरूनी
(d) इब्नबतूता
Ans. (b)
34. कैप्टन हाकिंस किस मुगल शासक के दरबार में आया था?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
Ans. (b)
35. "आइने-ए-अकबरी" किसने लिखा?
(a) बाबर
(b) फैजी
(c) अबुल फजल
(d) बदायूनी
Ans. (c)
निष्कर्ष:-
इस प्रकार हमने आपको Class 12th History Objective Question Chapter - 5 (यात्रियों के नजरिये) के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से Bihar Board Exam 2025 के लिए प्रदान किया अगर आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सुझाव हो तो आप हमे आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें | हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि यह लेख आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें। लेख पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद 🙂