Study Classes के यह हस्तलिखित नोट्स, छात्रों की पढ़ाई को सरल बनाने में मदद करता है। NCERT के यह हस्तलिखित नोट्स, Bihar Board के नवीनतम पाठ्यक्रम पर लिखे गए हैं, विद्यार्थी इन हस्तलिखित नोट्स के अध्याय को समझ और उनके निर्देशन के आधार पर बेहतर रूप में उपयोग कर सकते हैं। आशा है कि Bihar Board Classes के इन हस्तलिखित नोट्स को पढ़ने के बाद आप अपने वार्षिक बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर ला पाएंगे।
संस्कृत के चैप्टर 3 (Sanskrit Chapter 3 अलसकथा )में आपको पढ़ने को मिलता है आलस के बारे में इस चैप्टर का नाम ही रखा गया है आलस कथाइसमें आपको पढ़ने को मिलता है कि इंसान का सबसे बड़ा रोग है आलस अलसी का सहायकप्रयाग कोई भी नहीं होता जीवन में विकास के लिए व्यक्ति को कर्मठ होना पड़ता हैआलसी शरीर में रहने वाला महान शत्रु है अगर आप भी जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको इसको त्यागना पड़ेगा नहीं तो आप जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते हैं इस चैप्टर से परीक्षा में कई बार कई प्रश्न पूछे गए हैं तो ऐसे में आपको परीक्षा की तैयारी करते वक्त इस चैप्टर का इतिहास ध्यान रखना है मंटू सर ने महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Question) निकले हैं आप इन ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (Objective Question) को याद करके आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं साथी आपको सब्जेक्टिव प्रश्न बनाने में भी मदद करेंगे आपके लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्न के साथ उसके (Objective Question Answer) भी नीचे उपलब्ध कराए गए हैं
तृतीयः पाठ : अलस कथा
1. अलसकथा पाठ कहाँ से लिया गया है ?
(A) पुरुषपरीक्षा
(B) नीतिश्लोक
(C) भारतमहिमा
(D) व्याघ्घ्रपथिक कथा
Answer ⇒ A
2. अलसकथा' पाठ किस प्रकार की कथा है ?
(A) पद्यात्मक
(B) व्यंग्यात्मक
(C) रसात्मक
(D) कथात्मक
Answer ⇒ B
3.' अलसकथा' पाठ में किस दोष का वर्णन है ?
(A) आलस्य
(B) चतुराई
(C) अंधा
(D) बहरा
Answer ⇒ A
4. कौन आलस्य का बहाना बनाता है ?
(A) धूर्त
(B) मित्र
(C) शत्रु
(D) दानव
Answer ⇒ A
5. आलसियों के घर में आग कौन लगवाता है ?
(A) राजा
(B) मंत्री
(C) शत्रु
(D) योगिपुरुष
Answer ⇒ D
6. आलसियों की परीक्षा क्या लगाकर लिया गया ?
(A) पानी
(B) आग
(C) हवा
(D) बिजली
Answer ⇒ B
7. चारो आलसियों को क्या पकड़कर बाहर निकाल दिया ?
(A) हाथ
(B) पैर
(C) केश
(D) कान
Answer ⇒ C
8. आलसियों का रक्षक कौन होता है ?
(A) बलवान
(B) दयावान
(C) पिता
(D) पुत्र
Answer ⇒ B
9. चारों आलसियों को कैसे बाहर किया गया ?
(A) पैर पकड़कर
(B) हाथ पकड़कर
(C) केश पकड़कर
(D) बाँह पकड़कर
Answer ⇒ C
10. अलसकथान्तर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे ?
(A) तपेश्वर
(B) भुवनेश्वर
(C) वरिश्वर
(D) महेश्वर
Answer ⇒ C
11. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ?
(A) आलसियों को भगाने के लिए
(B) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
(C) अलसशाला की सम्पत्ति को हड़पने के लिए
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं
Answer ⇒ B
12. अलस शाला में आग लगने पर भी कितने लोग नहीं भागे ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) छ:
Answer ⇒ C
13. घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायमान हो गये ?
(A) आलसी लोग
(B) समझदार लोग
(C) फुर्तीले लोग
(D) धूर्त लोग
Answer ⇒ D
14. अरे कैसा हल्ला है ? किसने बोला ?
(A) पहला आलसी
(B) दूसरा आलसी
(C) मंत्री
(D) लेखक
Answer ⇒ A
15. " लगता है इस घर में आग लग गई" किस पुरुष ने कहा ?
(A) पहला आलसी
(B) दूसरा आलसी
(C) मंत्री
(D) लेखक
Answer ⇒ B
16. आग को गिरते हुए देखकर कौन आलसियों को बाहर निकाला ?
(A) मंत्री
(B) राजा
(C) प्रथम पुरुष
(D) नियोगी पुरुष
Answer ⇒ D
17. दयावान लोग किसका रक्षक होता है ?
(A) दानव
(B) मानव
(C) आलसी
(D) दुष्ट
Answer ⇒ C
18. विद्यापति कौन थे ?
(A) लेखक
(B) कवि
(C) राजा लोग
(D) मंत्री
Answer ⇒ B
19. 'पुरुषपरीक्षा' किस रूप में विभिन्न मानवगुणों के महत्त्व का वर्णन करता है ?
(A) पद्य रूप
(B) श्लोक रूप
(C) नाटक रूप
(D) कथा रूप
Answer ⇒ D
20. 'पुरुषपरीक्षा' किस भाषा में लिखित है ?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) मैथिली
(D) अवधी
Answer ⇒ A
21. 'पुरुषपरीक्षा' क्या शिक्षा देती है ?
(A) गुण निराकरण
(B) दर्शन
(C) दोष निराकरण
(D) सत्य
Answer ⇒ C
22. बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे ?
(A) विद्वान
(B) मूर्ख
(C) धूर्त
(D) जानकार
Answer ⇒ C
23. 'स्थितिः सौकर्यमूला हि.. किस पाठ से संकलित है ? के न धावन्ति जन्तवः ।" यह उक्ति
(A) अलसकथा
(B) संस्कृत साहित्ये लेखिका :
(C) व्याघ्र पथिक कथा
(D) पाटलिपुत्रवैभवम्
Answer ⇒ A
24. वीरेश्वर कौन था ?
(A) मिथिला का राजा
(B) मिथिला का मंत्री
(C) मिथिला का राजकुमार
(D) मिथिला का संतरी
Answer ⇒ B
25. संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन है ?
(A) माता
(B) पिता
(C) भाई
(D) बहन
Answer ⇒ A
26. ' पुरुष परीक्षा' के रचनाकार कौन हैं ?
(A) वीरेश्वर
(B) विष्णुशर्मा
(C) विद्यापति
(D) चाणक्य
Answer ⇒ C
27.' पुरुष परीक्षा' ग्रंथ में किसके गुणों का वर्णन है ?
(A) दानव
(B) मानव
(C) देवता
(D) पशु
Answer ⇒ B