Class 10th Social Science model paper - 2024 | Bihar board class 10th model paper 2024


Hello Students, आज मै आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना पर आधारित कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान (इतिहास,भूगोल,राजनीति विज्ञान ,अर्थ शास्त्र) के अत्यंत महत्वपूर्ण objective question answer का नोट्स को उपलब्ध कराऊंगा जो बिहार बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण है,अगर आप भी मैट्रिक की परीक्षा 2025 में देने वाले हैं, तो आज के इस पोस्ट में आपको Bihar Board Exam Class 10th का ऑब्जेक्टिव प्रश्न का विस्तार से विवरण दिया गया है। यहां पर Study Books Classes से जुड़कर Website और YouTube Channel पर तैयारी कराए जाते हैं। ये Social Science Objective Question PDF में डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध हैं।

Class 10th Social Science model paper - 2024 (Bihar board class 10th model paper 2024)

Class 10th Social Science model paper


Model Paper 2025

1. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?

(A) जल की अधिकता

(B) वर्षा की अधिकता

(C) नदी की तली में अवसाद का जमाव

(D) इनमें से कोई नहीं

   Answer ⇒ A  

2. ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी?

(A) रूस और इटली

(B) रूस और फ्रांस

(C) रूस और इंग्लैंड

(D) रूस और जर्मनी

    Answer ⇒ D 

3.  स्वराज्य की मांग का प्रपूर्णस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?

(A) 1929| लाहौर

(B) 1933| कलकत्ता

(C) 1931| कराँची

(D) 1924. बेलगाम

   Answer ⇒ A 

4. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ ?

(A) 1838

(B) 1858

(C) 1881

(D) 1911

   Answer ⇒ C  

5. पूंजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?

(A) श्रमिक वर्ग

(B) मध्यम वर्ग

(C) कृषक वर्ग

(D) सभी वर्ग

   Answer ⇒ A 

6. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन-सी थी ?

(A) वाणिज्यिक क्रांति

(B) औद्योगिक क्रांति

(C) साम्यवादी क्रांति

(D) भौगोलिक खोज

   Answer ⇒ B

7. भूमंडलीकरण की शुरूआत किस दशक में हई ?

(A) 1990 के दशक में

(B) 1960 के दशक में

(C) 1970 के दशक में

(D) 1980 के दशक में

   Answer ⇒ A

8. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?

(A) 15

(B) 20

(C) 10

(D) 7

   Answer ⇒ A 

9. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं ?

(A) 10

(B) 7

(C) 15

(D) 5

   Answer ⇒ A 

10. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है?

(A) 6283 किमी

(B) 5283 किमी.

(C) 7283 किमी.

(D) 8500 किमी.

   Answer ⇒ A 

11. तल-चिन्ह की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है?

(A) स्थानिक ऊँचाई

(B) विशेष ऊँचाई

(C) समोच्च रेखा

(D) त्रिकोणमितीय स्टेशन

   Answer ⇒ B 

12. “नर्मदा घाटी परियोजना” किन राज्यों से संबंधित है ?

(A) बिहार| उत्तरप्रदेश| मध्यप्रदेश

(B) तमिलनाडु| केरल| कर्नाटक

(C) प. बंगाल| उत्तरप्रदेश| पंजाब

(D) गुजरात| महाराष्ट्र| मध्यप्रदेश

   Answer ⇒ D 

13. श्रीलंका के बहुसंख्यक समुदाय की भाषा है :

(A) हिन्दी

(B) तमिल

(C) सिंहली

(D) फ्रेंच

Answer ⇒ C

14. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई :

(A) 1990 में

(B) 1991 में

(C) 1995 में

(D) 1997 में

Answer ⇒ C

15. सबसे पहली भूमिगत रेल कब बनी ?

(A) 1863 ई. में

(B) 1864 ई. में

(C) 1865 ई० में

(D) 1866 ई. में

Answer ⇒ A

16. अल-हिलाल का सम्पादन …….. ने किया।

(A) मौलाना आजाद

(B) महात्मा गाँधी

(C) मो० अली जिन्ना

(D) मो. कैफ

Answer ⇒ A

17. रूसी क्रान्ति के समय वहाँ का शासक था।

(A) जार्ज पंचम

(B) गागरीन

(C) जार निकोलस द्वितीय

(D) जार निकोलस प्रथम

Answer ⇒ C

18. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था ?

(A) सेडॉन

(B) सेडेवा

(C) साइडान

(D) फ्रैंकपर्ट

Answer ⇒ A

19. वियतनाम में ‘टोकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1907 ई०

(B) 1908 ई.

(C) 1910 ई.

(D) 1911 ई.

Answer ⇒ A

20. किस फसल को ‘उजला सोना’ कहा जाता है ?

(A) गन्ना

(B) कपास

(C) जूट

(D) चाय

Answer ⇒ B

निष्कर्ष:-

इस प्रकार हमने आपको Class 10th Social Science Model Paper के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से Bihar Board Exam 2025 के लिए प्रदान किया अगर आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सुझाव हो तो आप हमे आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें | हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि यह लेख आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें। लेख पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद 🙂

Study Classes

Study Classes एजुकेशन प्लेटफ़ॉर्म एक ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म है जो छात्रों को विभिन्न विषयों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है। यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों को अपने घरों से ही विभिन्न विषयों में ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। स्टडी क्लासेस एजुकेशन प्लेटफ़ॉर्म पर, छात्र विभिन्न विषयों में ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं, जैसे कि गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, और बहुत कुछ। ये कक्षाएं अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित की जाती हैं जो अपने विषयों में विशेषज्ञ हैं।

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म