किसान जमींदार और राज्य Class 12th History Chapter-8 Objective | Class 12 History Chapter 9 MCQ in Hindi

BSEB Class 12th History chapter 8 "किसान, जमींदार और राज्य" objective question answer | बिहार बोर्ड परीक्षा कक्षा 12th इतिहास chapter 8 "किसान, जमींदार और राज्य" ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर 


Hello Students, आज मै आपको इस पोस्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना पर आधारित कक्षा 12th के इतिहास पाठ - 8 "किसान, जमींदार और राज्य" का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कराऊंगा ।


किसान जमींदार और राज्य Class 12th History Chapter-8  Objective
किसान जमींदार और राज्य Class 12th History Chapter-8  Objective

अगर आप भी 12th की परीक्षा 2024-2025 में देने वाले हैं, तो आज के इस पोस्ट में आपको Bihar Board Class 12th History Objective Question Chapter - 8 "किसान, जमींदार और राज्य" का विस्तार से विवरण दिया गया है। यहां पर Study Classes से जुड़कर Website और YouTube Channel पर तैयारी कराए गए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए अत्यंत सहायक होंगे। ये History का Objective Question PDF में डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध हैं।

Bihar Board Class 12th का इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है जो प्राचीन काल के प्रमुख घटनाओं को समझने में सहायता करता है। इस विषय को समझना छात्रों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह न केवल उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक दिला सकता है, बल्कि समाज की बेहतर समझ भी प्रदान करता है।

इतिहास का अध्ययन छात्रों को हमारे अतीत को समझने और उससे सीखने में मदद करता है। Class 12th इतिहास Chapter- 8 के Objective Question छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे इतिहास की प्रमुख घटनाओं, तिथियों और व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। छात्रों को Study Classes के मार्गदर्शन में यह प्रश्नपत्र तैयारी करने से अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।


किसान, जमींदार और राज्य Objective 

1. 'आइन-ए-अकबरी' कितने भागों में विभक्त है?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

Ans. (d)

2. 'अकबरनामा' की रचना किसने की थी?

(a) अमीर खुसरो

(b) अलबरूनी

(c) इब्नबतूता

(d) अबुल फजल

Ans. (d)

3. 'दीन-ए-इलाही' संबंधित है- 

(a) बाबर

(b) हुमायूँ 

(c) अकबर

(d) औरंगजेब

Ans. (c)

4. 16वीं सदी में भारतीय गाँवों में जो अनेक बाहरी ताकतें दाखिल हुई, वे थीं-

(a) मुगल राज्य

(b) व्यापार 

(c) मुद्रा और बाजार

(d) इनमें सभी

Ans. (d)

5. मुगलकालीन ऐतिहासिक स्रोतों में शामिल थे-

(a) ऐतिहासिक ग्रंथ

(b) सरकारी तथा गैर-सरकारी दस्तावेज

(c) उस कालांश में बनी इमारतें एवं स्मारक

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

6. मुगल काल में भारतीय-फारसी स्रोत किसान के लिए आमतौर पर क्या प्रयोग करते थे?

(a) रैयत या रिआया

(b) मुजरियान

(c) आसामी या किसान

(d) इनमें सभी

Ans. (d)

7. मुगल काल में भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाले फसलें थीं-

(a) चावल, गेहूं, ज्वार, बाजरा आदि

(b) चाय, कॉफी, नील आदि

(c) तिलहन, दाल, अफीम आदि

(d) उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प ठीक नहीं है

Ans. (a)

8. बाबर के संस्मरणों का मूलतः सही नाम एवं भाषा ठीक है-

(a) तुज्क-ए-बाबरी एवं तुर्की

(b) तरीखे हिंदुस्तान एवं हिन्दवी

(c) बाबरनामा तथा फारसी

(d) तरीखे बाबर शाही तथा उर्दू

Ans. (a)

9. भुखमरी और महामारी के बावजूद 1600 से 1700 के बीच भारत की आबादी करीब हो गई थी-

(a) 1 करोड़

(b) 5 करोड़

(c) 3 करोड़

(d) 7 करोड़

Ans. (b)

10. खरीफ फसल किस ऋतु में होती है?

(a) शीत

(b) पतझड़

(c) बसंत

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (d)

11. रबी फसल किस ऋतु में होती है?

(a) बसंत

(b) ग्रीष्म

(c) वर्षा

(d) पतझड़

Ans. (a)

12. आइने के अनुसार सिंचाई वाले क्षेत्रों में वर्ष में कुल फसलें होती थीं-

(a) पाँच

(b) तीन 

(c) चार

(d) सात

Ans. (b)

13. भारत में सत्रहवीं सदी में जो भी फसल के रूप में अफ्रीका और स्पेन के रास्ते आयी थी, उसकी नाम था-

(a) मक्का

(b) गेहूँ 

(c) चावल

(d) कपास

Ans. (a)

14. मुगल काल में एक सामूहिक ग्रामीण समुदाय का हिस्सा हुआ करते थे

(a) पत्रकार, पटवारी और पंचायत

(b) खेतिहर किसान, पंचायत और गाँव का मुखिया (या मुकद्दम) 

(c) विधायम, डॉक्टर तथा साहूकार

(d) किसान, अध्यापक तथा पण्डित

Ans. (b)

15. पंचायत का सरदार एक मुखिया होता था, जिसे कहते थे-

(a) मुकद्दम या मुखिया

(b) अमिल या अमीर

(c) चौधरी या सरपंच

(d) पंच या पितामह

Ans. (a)

16. राजस्थान और महाराष्ट्र दोनों प्रांत भारत के जिस भाग में आते हैं, वे हैं-

(a) पश्चिमी

(b) दक्षिणी

(c) पूर्वी

(d) उत्तरी

Ans. (a)

17. परगना मुगल काल में था—

(a) एक प्रशासनिक प्रमंडल

(b) प्रांतों की राजधानी

(c) विशालतम प्रांत

(d) इनमें से कोई भी नही 

Ans. (a)

18. पेशकश का अर्थ था-

(a) हिंदुओं द्वारा दिए जाने वाला एक धार्मिक कर

(b) मुगल राज्य के द्वारा ली जाने वाली एक प्रकार की भेंट

(c) युद्ध स्थल से लूटा हुआ माल

(d) मराठा द्वारा अंग्रेजों से वसूला गया तटकर

Ans. (b)

19. अकबर ने टोडरमल को दीवाने-ए-अशरफ कब नियुक्त किया?

(a) 1582 ई० में

(b) 1583 ई० में

(c) 1584 ई० में

(d) 1585 ई० में

Ans. (a)

20. जजिया किससे लिया जाता था?

(a) व्यापारियों से

(b) बुद्धिजीवियों से

(c) सैनिकों से

(d) जिम्मियों से

Ans. (d)

21. अकबर ने अबुल फजल से अपने स्वयं के काल का इतिहास लिखवाया। प्राचीन काल में ऐसी परंपरा कहाँ थी?

(a) चीन

(b) यूनान

(c) रोम

(d) इंग्लैंड

Ans. (a)


22. अकबरनामा एवं 'आइन-ए-अकबरी' के अनुवादक कौन थे?

(a) वेबरीज

(b) जैरेट

(c) ब्लाकमैन

(d) सभी

Ans. (d)

23. किस ग्रंथ में बाबर से लेकर अकबर के काल तक का इतिहास मिलता है?

(a) बाबरनामा

(b) अकबरनामा 

(c) जहाँगीरनामा

(d) सभी में

Ans. (b)

24. शिकार के समय रास्ते में पड़ने वाले गाँव में भू-राजस्व संबंधी जानकारी किस सम्राट ने सर्वप्रथम प्राप्त की?

(a) अकबर

(b) हुमायूँ

(c) जहाँगीर

(d) शाहजहाँ

Ans. (a)

25. तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया?

(a) अकबर

(b) बाबर

(c) जहाँगीर

(d) शाहजहाँ

Ans. (c)

26. साम्राज्यवादी इतिहासकार है-

(a) अब्दुल कादिर बदायूँनी

(b) डब्ल्यू०एच० मोरलैंड

(c) आर०पी० त्रिपाठी

(d) आर०एस० शर्मा

Ans. (b)

27. भारत में तम्बाकू का पौधा लाया गया-

(a) अंग्रेजों द्वारा इंग्लैंड से

(b) हूणों द्वारा

(c) पुर्तगालियों द्वारा पुर्तगाल से

(d) अरबों द्वारा

Ans. (c)

28. आइन-ए-अकबरी के अनुसार भूमि को कितने भागों में बाँटा था?

(a) दो भागों में

(b) पाँच भागों में

(c) चार भागों में

(d) छ भागों में

Ans. (c)

29. अकबर का वित्तमंत्री कौन था?

(a) बीरबल

(b) मानसिंह

(c) टोडरमल

(d) अबुलफजल

Ans. (c)

30. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया था?

(a) जहाँगीर

(b) शाहजहाँ

(c) बाबर

(d) अकबर

Ans. (d)


निष्कर्ष:-

इस प्रकार हमने आपको Class 12th History Objective Question Chapter - 14 "विभाजन को समझना" के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से Bihar Board Exam 2024- 2025 के लिए प्रदान किया अगर आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सुझाव हो तो आप हमे आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें | हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि यह लेख आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें। लेख पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद 🤩😍🥰❣️👍

Study Classes

Study Classes एजुकेशन प्लेटफ़ॉर्म एक ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म है जो छात्रों को विभिन्न विषयों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है। यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों को अपने घरों से ही विभिन्न विषयों में ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। स्टडी क्लासेस एजुकेशन प्लेटफ़ॉर्म पर, छात्र विभिन्न विषयों में ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं, जैसे कि गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, और बहुत कुछ। ये कक्षाएं अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित की जाती हैं जो अपने विषयों में विशेषज्ञ हैं।

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म